माता प्रसाद पांडेय बने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने की घोषणा

माता प्रसाद पांडेय बने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने की घोषणा

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। उनके नाम की घोषणा से पहले तकरीबन दो घंटे से ज्यादा समय तक सपा के प्रदेश मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। सपा नेताओं का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आगामी विधानमंडल सत्र में जनता की आवाज को सदन में समाजवादी पार्टी उठाएगी।

अखिलेश यादव की तरफ से सिद्धार्थनगर के इटवा से समाजवादी पार्टी के विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष, महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक, और राकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके वर्मा को उपसचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।

अखिलेश यादव की तरफ से सिद्धार्थनगर के इटवा से समाजवादी पार्टी के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष, अमरोहा सदर से विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, मुरादाबाद की कांठ सीट से विधायक कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और प्रतापगढ़ के रानीगंज से विधायक राकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके वर्मा को उपसचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंने कन्नौज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद करहल विधानसभा सीट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। यादव की जगह अब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सपा के वरिष्‍ठ सदस्य माता प्रसाद पांडेय नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। 

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था