प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में धर्मस्थलों को जोड़ेंगी रोडवेज की 500 बसें...सभी AC बस इन रुट पर दौड़ेंगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महाकुंभ में धर्मस्थलों को जोड़ेंगी रोडवेज की 500 बसें

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन ने धर्मस्थलों को जोड़ने के लिये 500 बसों का बेड़ा लगाने का फैसला किया है, जिसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं। ये बसें एक से दूसरे धर्मस्थलों के लिए लगाई जायेंगी। जिनमें प्रमुख रुप से प्रयागराज से चित्रकूट, अयोध्या, वाराणसी के अलावा बिठूर समेत प्रदेश के अन्य धर्मस्थल शामिल हैं।

अगले साल 2025 में प्रयागराज में कुंभ मेला लगेगा जिसकी तैयारियां परिवहन अधिकारियों ने अभी से शुरु कर दी है। किस डिपो में कितनी बसें खराब हैं, वर्कशाप में कितनी बसें पड़ी हैं, उनमें क्या कमियां हैं, उन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है।
 
इस पर कितना खर्च आयेगा, ये सभी जानकारी कानपुर परिक्षत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने सभी डिपो और वर्कशाप से मांगी है ताकि व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा सके। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों से भी बसों का संचालन किया जायेगा ताकि ये बसें भक्तों को कुंभ मेले तक पहुंचा सकें। 

सभी एसी बसें रुट पर दौड़ेंगी 

कुंभ में भक्तों की भीड़ को देखते हुये विकास नगर में खड़ी एसी बसों को भी रुट पर भेजने की तैयारी हो चुकी है, ऐसे में जो भी बसें खराब हैं, उन्हें ठीक करने के लिये बजट की व्यवस्था की जा रही है हालांकि परिवहन अधिकारियों का मानना है कि ये बसें पुरानी हो चुकी हैं लेकिन इन बसों को ठीक कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather News: टुकड़े-टुकड़े वर्षा, सावन रह न जाए सूखा...उमस कर रही लोगों को बुरी तरह परेशान

संबंधित समाचार