कासगंज: पंचशील गेट पर लगी गौतम बुद्ध की प्रतिमा अराजक तत्वों ने की खंडित, लोगों में आक्रोश

कासगंज: पंचशील गेट पर लगी गौतम बुद्ध की प्रतिमा अराजक तत्वों ने की खंडित, लोगों में आक्रोश
भीकमपुर के पंचशील गेट के ऊपर लगी प्रतिमा को खंडित करने के बाद हंगामा कटाते बुद्ध के अनुयायी।

कासगंज, अमृत विचार। 

साथ ही बुद्ध की खंडित प्रतिमा को बदलवाए जाने की मांग की। वहीं घटना की सूचना मिलते पटियाली सीओ और सुन्नगढी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों को समझाया बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

भीकमपुर गांव के बाहर पंचशील गेट बना हुआ है। गेट के ऊपर गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है। शनिवार की रात में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस मामले की जानकारी सुबह बुद्ध के अनुयायियों को हुई तो वह भारी संख्या में एकत्रित हो गए। उनका कहना था कि दूसरी बार पंचशील गेट से अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ की है। पहले पंचशील गेट से झंडा उतार कर भगवा झंडा लगा दिया था। इस बार बुद्ध की प्रतिमा को खंडित कर दिया।

सीओ थानाध्यक्ष पहुंचे मौके पर
पंचशील गेट पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा खंडित करने की खबर पाकर सीओ राजकुमार पांडेय और थानाध्यक्ष सरिता तोमर भारी फोर्स के साथ मौके पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी और खंडित प्रतिमा को बदलवाए जाने की मांग पर माने। तब जाकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा शांत हुआ। सीओ ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रथम दृष्टया देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि गौतम बुद्ध की प्रतिमा सीमेंट से छुटकर जमीन पर गिरकर टूट गई है। फिर भी ये लोग तहरीर दें तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -सरिता तोमर, थानाध्यक्ष, सुन्नगढी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: बरसात में नहाते समय खुले नाले में गिरा मासूम...डूबने से मौत, नगर पंचायत की लापरवाही आई सामने

ताजा समाचार

Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त