दिल्ली कोचिंग हादसा: बिटिया बनने गई थी अफसर, हादसे में हुई मौत, सदमे में हैं परिजन

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सौरभ शुक्ला ने मृतक श्रेया के घर पहुंच परिजनों का बंधाया ढांढस, हर संभव मदद का भरोसा दिया

दिल्ली कोचिंग हादसा: बिटिया बनने गई थी अफसर, हादसे में हुई मौत, सदमे में हैं परिजन

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर में शनिवार शाम हुए हादसे में अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हासिमपुर बरसावा की रहने वाली छात्रा श्रेया यादव की मौत हो गयी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जनपद निवासी श्रेया इसी साल आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी।

cats

घटना की जानकारी होने के बाद रविवार की सुबह जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने मृतक श्रेया के घर पहुंच कर परिजनों का ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लिए बड़ी दुख की घड़ी है, पूरा जिला प्रशासन श्रेया के परिजनों के साथ खड़ा है।

बता दें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हासिमपुर बरसावा के रहने वाले राजेंद्र यादव की सबसे बड़ी पुत्री श्रेया यादव 25 वर्ष अप्रैल माह में आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी। बीते शनिवार देर शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण हुए हादसे में श्रेया की मौत हो गई।

भाई और बहनों में बड़ी थी श्रेया

श्रेया की शुरुआती पढ़ाई जनपद में हुई थी। इसके बाद वह स्नातक की पढ़ाई सुल्तानपुर के केएनआई में की। श्रेया ने केएनआई, सुल्तानपुर से एमएससी करने के बाद आईएएस की तैयारी करने के लिए अप्रैल में दिल्ली चली गई। श्रेया के पिता राजेंद्र यादव बसखारी बाजार में दूध डेरी की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहणी है। वहीं श्रेया अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मृतक श्रेया के दो भाई उनसे छोटे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं। श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है।

यह भी पढ़ें:-IND vs SL T20 2024: भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की