बहू के घर का दरवाजा तोड़कर घुसे ससुराल वाले, पूरे परिवार को जमकर पीटा-पिता की हालत गंभीर
हरदोई, अमृत विचार। 20 लाख का दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले दो लाख कैश और कार की मांग करते हुए आए दिन ज़ुल्म-ज़्यादती करने लगे। आरोप है कि उन्होंने मारपीट कर बहू को घर से भगा दिया। बहू मायके चली गई तो ससुराल वाले वहां भी पहुंच गए और दरवाज़ा तोड़ कर अंदर घुसे, उन्होंने पहले तो बहू को बाल पकड़ कर खींचा, उसे बचाने में बहन और बुज़ुर्ग पिता की लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने दी गई तहरीर पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी।
कोतवाली शहर के कन्हई पुरवा की प्रियंका गौड़ पुत्री रामविलास गौड़ ने कोतवाली शहर पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी लखनऊ के नादरगंज सीपेट चौराहा नया बाज़ार, सरोजनी नगर निवासी जितेन्द्र पुत्र शिवशंकर के साथ इसी साल 11 मार्च को हुई थी। उसकी शादी में 20 लाख का दान-दहेज़ दिया गया था,लेकिन फिर भी उसके ससुराल वाले दो लाख कैश और कार की मांग कर रहे थे। उन्होंने उसी मांग के चलते 8 मई को उसे बाल पकड़ कर ज़मीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटा,मारने की नियत से गर्दन पर लात रख दी,उसके बाद सारा कुछ छीन कर भगा दिया। प्रियंका अपने मायके चली गई।
आरोप है कि 11 मई को प्रियंका के घर पहुंचे ससुराल वाले दरवाज़ा तोड़ कर घर मेंं घुसे और पहले तो प्रियंका को लात-घूंसों से पीटने लगे, बचाने दौड़ी उसकी बहन और बुज़ुर्ग पिता को भी नहीं छोड़ा,उन दोनों को बुरी तरह पीटा,जिससे बुज़ुर्ग पिता की इतनी हालत बिगड़ गई कि उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रियंका की तहरीर पर उसके पति जिनेन्द्र,ससुर शिवशंकर,सास राजकुमारी और देवर राकेश,धर्मवीर व कर्मवीर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी जांच शुरु कर दी है।
