Etawah: औचक निरीक्षण में गौशाला के पास मिला जलभराव, गौशाला प्रभारी पर भड़के एसडीएम, दिये ये निर्देश...
इटावा (भरथना), अमृत विचार। भरथना नगर के मोहल्ला गिहार नगर स्थित भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का भरथना के उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव को गौशाला के निकट जलभराव मिला, जिसे देखकर वे गौशाला प्रभारी पंकज दुबे पर भड़क गए। उन्होंने गौशाला प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि गौशाला के आस-पास किसी प्रकार का गन्दा जलभराव नहीं होना चाहिए। गौशाला में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए और गोवंशियों के चारा पानी सहित भीषण गर्मी में हवा के पूरे इंतजाम होने चाहिए।
एसडीएम ने गोवंशियों का निरीक्षण करते हुए गोवंशियों का चारा स्टोर, दाना और हरा चारा आदि देखा। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार गोवंशियों का भरण-पोषण सुनिश्चित कराया जाए। शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम के निरीक्षण दौरान लेखपाल विपिन कुमार, पालिका लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया मौजूद रहे।