रुद्रपुर: जनपथ मार्ग स्थित ज्वैलर्स की शोरूम में हुई लाखों की चोरी

रुद्रपुर: जनपथ मार्ग स्थित ज्वैलर्स की शोरूम में हुई लाखों की चोरी

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप स्थित जनपथ मार्ग स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मौके से चोरों के आने का कोई सुराग नहीं लगा, जबकि दुकान संचालक चोरी होने का दावा कर रहा है। बावजूद पुलिस ने तहरीर आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना मिली कि फूलसुंगा जनपथ मार्ग की वनखंडी फेस-एक स्थित ज्वैलरी के शोरूम में लाखों की चोरी हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भारत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तो पाया कि अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार की दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है ज्वैलरी के खाली डिब्बे पड़े हुए हैं। इस दौरान दुकान संचालक प्रांजल रस्तोगी ने बताया कि सुबह दस बजे जब वह शोरूम पर आया तो अलमारी में रखी 15 किलो चांदी, सोना और पांच लाख की नगदी गायब थी। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख के करीब है।

इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां दुकान स्वामी ने बताया कि शोरूम के सामने से नहीं, बल्कि पीछे वाले हिस्से के एक सुराग से चोरों ने प्रवेश किया होगा। प्रारंभिक पड़ताल में चोरों के आने के कोई सुराग नहीं मिले हैं। दुकान संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

फिल्म कॉन्क्लेव में भाग लेने पटना पहुंचे मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह, कहा- बिहार में फिल्म नीति राज्य के पर्यटन को और बढ़ावा देगी
'इस लड़की को जल्दी से साइन करो...', अमिताभ बच्चन ने करण जौहर से की थी विद्या बालन की सिफारिश 
शाहजहांपुर: पलक झपकते ही गायब कर देते थे बाइक, ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
केला बदलेगा यूपी के किसानों की किस्मत, नेपाल, बिहार, पंजाब व दिल्ली में बढ़ी खासी मांग
विरोध के बीच बोले मंत्री दिनेश सिंह- मैंने वही कहा जो प्रियंका गांधी ने कहा था...
Kanpur: दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बढ़ी सक्रियता; डेढ़ करोड़ से अधिक की खाद्य सामग्री सीज