रुद्रपुर: पति की मौत के बाद पत्नी ने बेच डाली 15 लाख की प्रॉपर्टी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव भूरारानी में ससुर ने अपनी बहू पर बेटे की मौत के बाद लाखों की प्रॉपर्टी बेचने और जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि बहू अब पोते को छीनने की कोशिश कर रही है। जिस कारण पोते का भविष्य अधर में लटक सकता है। शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार शांति विहार कॉलोनी भूरारानी निवासी हरबंस लाल ने बताया कि दो साल पहले सड़क हादसे में उसके बेटे की मौत हो गई थी। उस वक्त बेटे ने दिनेशपुर रोड पर एक प्लाट खरीदा हुआ था।

जिसका वारिस उसका पोता था। 26 जुलाई 2024 को बहू ने घर में रखे जेवरात चोरी किए और 11 वर्षीय बेटे को लेकर प्रेमी साथ फरार हो गयी। खोजबीन की तो पता चला कि बहू ने पोते के नाम दर्ज 15 लाख रुपये का प्लाट भी बेच दिया है।

आरोप था कि जिस प्रकार बहू का व्यवहार है। उसकी वजह से पोते के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। बावजूद पोते को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी बहू की होगी। बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार