लखीमपुर खीरी: उफनाई शारदा से फिर बने बाढ़ के हालात...पलिया-भीरा मार्ग पर चलने लगा पानी, यातायात बंद
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बनबसा बैराज से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पलिया क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए हैं। उफनाई शारदा का पानी पलिया-भीरा मार्ग पर प्रेम नगर के पास करीब डेढ़ किलोमीटर तक रोड पर एक से दो फीट तक तेज रफ्तार में बहने लगा है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यातायात बंद कर दिया है। साथ ही बैरीकेडिंग कर सतर्कता बढ़ा दी है।
बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद से शारदा नदी की तीव्र धार ने एक बार फिर पलिया की ओर रुख कर दिया है। इससे पहले जिस स्थान पर पानी की तेज धार में रेल लाइन काट दी थी। उसी स्थान पर नदी का धार और तेज हो गई है। इससे रेलवे लाइन के पार के लोगों की मुसीबतें और अधिक बढ़ गई हैं।
नदी का पानी गांव अतरिया और शारदा पुल के बीच प्रेम नगर के निकट करीब डेढ़ किलोमीटर रोड पर तेजी से बह रहा है। पुलिस ने पलिया और भीरा में दोनों तरफ वेरीकेडिंग कर वाहनों का आवागमन रोक दिया है। इस 15 किलोमीटर मार्ग को तय करने के लिए सभी वाहनों को 150 किलोमीटर अधिक यानी भीरा से महेवागंज-शारदा नगर-निघासन होते हुए पलिया पहुंचना हो रहा है।
इससे खाने- पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि इस समस्या से उन्हें कब निजात मिल सकेगी। तहसील प्रशासन रोड सुचारु न होने तक लोगों से इस मार्ग का प्रयोग न किए जाने की सलाह दे रहा है। अभी तक इस मार्ग पर चल रहे छोटे वाहन भी बंद कर दिए गए हैं। कुछ लोग पानी में पैदल घुसकर फिर भी रास्ता तय कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा मार्ग में नहीं थम रहे सड़क हादसे, लखीमपुर में ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, 10 कांवड़िया घायल
