हल्द्वानी: बहन की शादी के लिए जेवर मांगे तो पति ने दे दिया तीन तलाक
हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया और फिर बेटियों के पैदा होने के बाद घर से निकाल दिया। किसी तरह सुलह हुई, लेकिन जब पीड़िता ने बहन की शादी में जाने के लिए जेवर मांगे तो न सिर्फ पीड़िता के पिता को पीटा बल्कि तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा निवासी नाजरीन पुत्री मो. रियासत ने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में नहटोर बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी सलीम पुत्र भूरा रईस के साथ हुई थी। शादी के अगले दिन से ही पति, सास और ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता दो माह की गर्भवती हुई तो मायके वालों से पांच लाख रुपये लाने को कहा और जब असमर्थता जताई तो घर से निकाल दिया।
मायके पहुंचकर पीड़िता ने बनभुलपुरा थाने में तहरीर दी। पति व ससुराली सुलह कर अपने साथ ले गए। दिसम्बर 2018 में पुत्री हुई तो ससुराली उसके भरण-पोषण के लिए लड़ने लगे। घर से दोबारा निकाला तो पीड़िता फिर पुलिस के पास पहुंची। मामला महिला समाधान केंद्र पहुंचा तो ससुराली फिर सुलह कर उसे अपने साथ ले गए।
पीड़िता ने अगस्त 2020 में फिर से बेटी तो जन्म दिया तो फिर घर से निकाला और फिर सुलह कर वापस ले गए। अक्टूबर 2023 में पीड़िता की छोटी बहन की शादी तय हुई। पीड़िता के पिता उसे लेने पहुंचे।
पीड़िता ने शादी में जाने के लिए जेवर मांगे तो मारपीट शुरू कर दी। पति और ससुर ने पीड़िता के पिता को बुरी तरह पीट दिया। पीड़िता बचाने गई तो पति ने उसे सबके सामने तीन तलाक दे दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
