रामपुर : अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, अब 31 जुलाई को होगी सुनवाई
एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रहीं तारीखें
By Bhawna
On
रामपुर,अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम खां के दो पैन कार्ड मामले में शुक्रवार को गवाह नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 31 जुलाई की तारीख लगाई है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में तारीखें हो रहीं हैं।
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में वर्ष 2019 में पूर्व विधायकअब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड रखने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें सपा नेता आजम खां को भी आरोपी बनाया गया है। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है।
शुक्रवार को गवाह नहीं आने के कारण सुनवाई टल गई। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि गवाह नहीं आने के कारण गवाही टल गई। अब इस मामले में 31 जुलाई को सुनवाई होगी।
ये भी पढे़ं : रामपुर : कॉलेज गई छात्रा का रास्ते से हुआ अपहरण, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज