UP IPS Transfer: आईपीएस विक्रांत वीर को मिली बलिया की कमान, विजय ढुल बने 112 के नए एसपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यूपी के बलिया जिले के नरही थाने में अवैध वसूली मामले एसपी देव रंजन वर्मा नप गए। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर बलिया के एसपी को हटाकर विक्रांत वीर को वहां का नया कप्तान बनाया गया है। विक्रांत वीर लखनऊ में पीएसी की 32वीं वाहिनी में तैनात थे।
इसके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात विजय ढुल को यूपी 112 का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, 112 में तैनात एसपी दिनेश त्रिपाठी को कानपुर कमिश्नरेट में तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार-बलिया बॉर्डर पर नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया था। यहां गुरुवार को एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का भंडाभोड़ किया था।
इसमें बलिया पुलिस की भी संलिप्तता पाई गई थी। इसके बाद एक्शन में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा को हटाकर वेटिंग में डाल दिया। इतना ही नहीं वहां के एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी को भी वेटिंग लिस्ट में डाल दिया।
यह भी पढ़ें:-अवैध वसूली के मामले यूपी सरकार का बड़ा एक्शन : बलिया एसपी और एएसपी का तबादला, सीओ सस्पेंड