लखीमपुर खीरी: नयापुरवा गांव में कटान ने पकड़ी रफ्तार, ग्रामीण पलायन करने को मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार, आबादी और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद शारदा नदी ने कटान तेज कर दिया है। सैकड़ो एकड़ फसल नदी में समा चुकी है। थोड़ी बहुत फसल बची थी वह भी नदी के मुहाने पर है। शारदा नदी के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीण गांव से पलायन करने को मजबूर है।

WhatsApp Image 2024-07-25 at 19.19.44_9f5224fa
ट्राली में भरकर सामान ले जाते ग्रामीण।

 

तहसील गोला के विकास खंड बिजुआ क्षेत्र के गांव नयापुरवा में शारदा नदी के कटान की रफ्तार अचानक तेज हो गई है। पिछले वर्ष इस गांव में बाढ़ के चलते सैकड़ो लोगों को बेघर होना पड़ा था। नयापुरवा गांव में शारदा नदी ने मंगलवार से कटान तेज कर दिया है, जिससे ग्रामीण आशंकित हैं।

बुधवार तक कटान से कई घर शारदा नदी की गोद में समा गए साथ ही दर्जनों घर नदी में विलीन होने की कगार पर खड़े हैं। कटान के डर से सहमें ग्रामीण बैलगाड़ियों एवं ट्रालियों में अपना सामान भरकर अपने आशियानों को छोड़कर गांव से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि कटान की स्थिति ऐसी ही रही तो चकपुरवा गांव की तरह इस गांव का वजूद भी समाप्त हो जाएगा और एक दिन कागजों के पन्ने में नयापुरवा गांव भी इतिहास बनकर रह जाएगा।

संबंधित समाचार