सपा सांसद इकरा हसन ने शामली से वैष्णोदेवी और प्रयागराज के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने की लोकसभा में उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा चौधरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में मांग उठाई कि उत्तर प्रदेश के शामली से जम्मू के वैष्णो देवी तक और प्रयागराज तक नयी ट्रेनें शुरू की जानी चाहिए। पहली बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुईं चौधरी आज शून्यकाल में पहली बार अपना विषय रख रही थीं। 

सपा सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र कैराना से पानीपत और मेरठ को जोड़ने के लिए रेलमार्ग बनाने का सर्वे कई बार किया जा चुका है लेकिन अभी तक रेल लाइन का निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस रेलमार्ग के संबंध में काम जल्द शुरू होना चाहिए।

चौधरी ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में स्थित शामली से वैष्णोदेवी तक और शामली से प्रयागराज तक नयी ट्रेन शुरू करने की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में उच्च न्यायालय का होना और वैष्णोदेवी एक धार्मिक तीर्थ स्थल होने के कारण दोनों स्थानों का संपक अत्यंत आवश्यक है।  

ये भी पढ़ें -राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ अब कहे जाएंगे ‘गणतंत्र मंडप’, ‘अशोक मंडप’

संबंधित समाचार