यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा की तैयारी शुरू, नेता प्रतिपक्ष बोले-प्रत्याशी कोई हो जिताना ही लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिर्जापुर, अमृत विचार। नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सिपाही बनकर विधानसभा उपचुनाव मझवां का चुनाव जीतने के लिये चुनावी समर में उतर जायें। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता व शिक्षक सामंजस्य बनाकर डोर टू डोर सम्पर्क करें। 

अष्टभुजा डाक बंगले पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि विधानसभा उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी हो उसे जिताने का काम आपके जिम्मे है। उन्होने केन्द्र व प्रदेश की सरकार के खिलाफ कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, व्यापारी और किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, शिवशंकर सिंह यादव, रोहित शुक्ला, रामगोपाल बिन्द, संजय यादव, झल्लू यादव, आशु राय, भोला यादव के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -UP में बड़ा एक्शन, ADG की रेड के बाद बलिया में नरही SHO और कोरन्टाडीह चौकी का पूरा स्टाफ Suspend

संबंधित समाचार