रुद्रपुर: तीन लाख की मिल चुकी है सुपारी, जल्द होगी तेरी हत्या...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से जानमाल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना था कि पिछले दो माह से उसकी हत्या किए जाने की धमकियां दे रहे हैं और मैसेज भेज रहे हैं कि तीन लाख रुपये की सुपारी मिल चुकी है। जल्द ही तेरी हत्या हो जाएगी।

गुरुवार को ज्ञापन देते हुए छीना फार्म ढकिया गुलाबो काशीपुर निवासी तनुज कुमार ने बताया कि पिछले दो माह से उसके मोबाइल पर परिवार सहित हत्या किए जाने की धमकियां आ रही है। कभी व्हाट्सएप पर मकान की फोटो तो कभी बाजार जाते वक्त परिवार की फोटो भेजकर धमकी दी जा रही है। जिसका पहला शिकायती पत्र 14 मई को एसपी सिटी काशीपुर को सौंपा था। 20 जुलाई को फिर मोबाइल पर धमकी आई कि तूने कैमरा लगा लिया है और तेरी हत्या करने के तीन लाख रुपये भी मिल चुके हैं।

30 जुलाई से पहले तुझे खत्म कर दिया जाएगा। जिसकी वजह से पिछले दो माह से परिवार भयभीत है और हमेशा जान का खतरा बना रहता है। पीड़ित ने कहा कि यदि उसे और परिवार की जानमाल का खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। कारण वह लगातार पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से परिवार की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई। 

संबंधित समाचार