संभल: पुलिस में लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपये, दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संभल: पुलिस में लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपये, दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संभल, अमृत विचार। बहजोई थाना क्षेत्र में परचून दुकानदार के बेटे की पुलिस में लिपिक की नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लोगों ने 5 लाख की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर बहजोई पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बहजोई के गांव मचखेड़ा के यशवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत को शिकायती पत्र देकर कहा  कि वह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इंद्रलोक कालोनी में परचून की दुकान करते थे। वहीं पर रह रहे बहजोई के ही विश्नोई उर्फ़ नितिन ने बेटे की पुलिस में लिपिक के पद नौकरी  लगवाने के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड ले लिया। 

उसके बाद पिता पुत्र को दिल्ली में बुला लिया, जहां सीजेएम कांप्लेक्स में पहुंचकर दो लोगों से मिलवाया। वहीं पर मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव आदिलपुर रहटा के मोनू चौधरी उर्फ इनासिफ से मुलाकात हुई। बताया गया कि नौकरी लगने के लिए 16 लाख रुपए खर्च होंगे। 

यशवीर ने 16 लाख देने में असमर्थता जताई तो इन लोगों ने मार्कशीट देने से इन्कार कर दिया। बाद में मोनू चौधरी ने 10 लाख रुपए में नौकरी लगवाने का वादा कर अपने घर पर 2.95 लाख मंगा लिए जबकि पांच हजार रुपए ऑनलाइन मोबाइल नंबर पर भी ट्रांसफर कर लिए। बाद में दो लाख रुपए भी ले लिए। 

कहा कि पांच लाख रुपए नौकरी लग जाने के बाद दे देना, लेकिन नौकरी नहीं लगी। एसपी के आदेश के बाद बहजोई पुलिस ने विश्नोई उर्फ़ नितिन निवासी बहजोई के अलावा मोनू चौधरी और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: पुलिस ने किया खुलासा: पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या, वजह जानकर लोग भी हैरान...दो आरोपियों को भेजा गया जेल

 

ताजा समाचार

Paris Paralympic : कभी पोलियो के कारण खड़े नहीं हो पाते थे शरद कुमार, पैरा एथलेटिक्स में भरी ऊंची उड़ान 
बरेली: फिर किया सियार ने हमला, अब तक 10 लोगों को बनाया निशाना, जारी हुई एडवाइजरी...
Kanpur: सीसामऊ में लगी विकास कार्यों की झड़ी; 3.91 करोड़ की लागत से होंगे 10 कार्य, नगर निगम कार्यकारिणी ने दी स्वीकृति
बाराबंकी: 20 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, जानें आखिर इस क्षेत्र में चोर क्यों हैं सक्रिय?
गोरखपुर में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़- भारत की सशक्त पहचान में UP का गुणात्मक योगदान
बहराइच: कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन