जसपुर: नदी में मिला सड़ा- गला शव, हाथ में गुदा MM...नहीं हो पा रही शिनाख्त
जसपुर, अमृत विचार। नगर के पास लपकना नदी से सड़ा-गला शव मिला। जिससे आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
जानकारी के अनुसार जसपुर के पास से बहने वाली नदी में जसपुर-काशीपुर मार्ग स्थित नौमी वाले मंदिर के पास बुधवार को सुबह अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा होने का उस समय पता चला, जब उसे कुत्ते खींच रहे थे।
सूचना मिलने पर प्रातः लगभग 7:15 बजे प्रभारी निरीक्षक चौधरी हरेंद्र सिंह,एस आई हरीश आर्य, एस सुशील कुमार, कांस्टेबल नवीन प्रकाश, किशोर गिरी, इंदर सिंह, हेम गिरी, ज्ञानेंद्र कुमार, जमशेद अली, देवेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे तो लपकना नदी के पुल की दक्षिण दिशा में नदी के बीचोंबीच एक व्यक्ति का शव उल्टे अवस्था में मुंह के बल तैर रहा मिला। पुलिस ने इस अज्ञात शव को नदी से बाहर निकाला । मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त को कहा। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। अज्ञात व्यक्ति का यह शव सड़ी-गली अवस्था में है। जिससे 5-6 दिन पूर्व उसकी मृत्यु होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शव बरामद होने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस इस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से आवश्यक जानकारी कर रही है, ताकि अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का जो शव लपकना नदी से बरामद किया गया है । उसका कद लगभग 5 फुट 7 इंच, रंग गौरा, उम्र करीब 45 वर्ष है, सिर आधा गंजा, चेहरे पर दाढ़ी है , दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में MM गुदा हुआ है, काले रंग की हाफ टीशर्ट पहने हुए है जिसमें सफेद पीली पट्टी बनी हुई है तथा नीले रंग की जींस पैंट पहने है।
पुलिस ने लपकना नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने के संबंध में बताया कि पिछले 5-6 दिन में कोतवाली में क्षेत्र के किसी व्यक्तिकी गुमशुदगी दर्ज नहीं है और न ही इस प्रकार की कोई मौखिक सूचना प्राप्त हुई है। जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह शव किसी दूसरे क्षेत्र से लाकर यहां डाला गया है।