कानपुर शताब्दी का एसी फेल...हंगामा, गोमती में चढ़े सपेरे, बच्चे सहमे, रेल मंत्री के एक्स पर दोनों मामले ट्वीट

कानपुर शताब्दी का एसी फेल होने पर हंगामा

कानपुर शताब्दी का एसी फेल...हंगामा, गोमती में चढ़े सपेरे, बच्चे सहमे, रेल मंत्री के एक्स पर दोनों मामले ट्वीट

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से दिल्ली जा रही 12033 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के सी-11 कोच का एसी फेल हो गया। कोच में सफर कर रहे सुमित पाठक ने एक्स पर रेल मंत्री और रेल हेल्प पर ट्वीट करके पीड़ा बताई। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने तक कोच का एसी ठीक नहीं हुआ था। 

कानपुर से ट्रेन जैसे ही चलकर इटावा पहुंचने वाली थी तो सी-11 कोच का एसी फेल होने से यात्रियों को दिक्कतें शुरू हुई। सीट नंबर 29 पर सफर कर रहे सुमित ने ट्वीट किया। दो घंटे बाद इलेक्ट्रिशियन पहुंचा पर एसी सिस्टम को ठीक न कर सका। ट्रेन समय पर दिल्ली भी पहुंच गई। 

उधर, सोमवार की रात दिल्ली से कानपुर आ रही 12420 गोमती एक्सप्रेस के डी-8 कूपे में एक सपेरा सांप लेकर चढ़ गया। सांप हाथ में पकड़ यात्रियों से पैसे मांगने लगा तो सफर करने वाले सहम गए। इसको लेकर कूपे में सफर कर रहे अर्जुन कुलश्रेष्ठ ने रेल मंत्री और आरपीएफ कंट्रोल को एक्स पर ट्वीट किया पर सपेरा पनकी में ही उतर गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कचहरी की सुरक्षा यूपीएसएसएफ के हवाले...84 जवान आए, आज से संभालेंगे सुरक्षा, 24 घंटे मौजूद रहेगी क्विक रिस्पांस टीम