रुद्रपुर: चार पिस्टल मंगा ली हैं, जल्द ही तुझे गोली मारकर निपटा देंगे

रुद्रपुर: चार पिस्टल मंगा ली हैं, जल्द ही तुझे गोली मारकर निपटा देंगे
डेमो

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में खाकी का खौफ खत्म होता जा रहा है। जिसके चलते वहां के रहने वाले एक युवक ने आप बीती वीडियो बनाकर वायरल की है। पीड़ित का कहना था कि युवक ने साथियों के साथ मिलकर दो बार जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और अब धमकी दे रहा है कि उसने चार पिस्टल मंगवा ली है, जल्द ही गोली मारकर हत्या की जाएगी। उधर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है।

ट्रांजिट कैंप के साक्षी पुरम निवासी राजीव गंगवार ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर जीविका चलाता है, लेकिन वहीं का रहने वाला एक युवक बेवजह रंजिश रखता है। 10 जून को जब वह सामान खरीदने बाजार गया था तो आरोपी युवक ने साथियों के साथ मिलकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके अलावा 16 जून को भी घेर कर घायल कर दिया था।

आरोप था कि हमले के बाद लगातार आरोपी युवक फोन पर धमकी दे रहा है कि उसने चार पिस्टल मंगवा ली है और जल्द ही गोली मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया जाएगा। आरोप था कि बार-बार प्रताड़ना के खिलाफ उसने ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा या फिर गिरफ्तारी नहीं की। जिस कारण आरोपी युवक कभी भी कोई संगीन वारदात को अंजाम दे सकता है।