मथुरा: इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
On
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रह रहे सुल्तानपुर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक, हाईवे थाना क्षेत्र की श्रीराधापुरम एस्टेट कॉलोनी निवासी प्रोफेसर विमल कुमार गुप्ता (47) के सोमवार दोपहर अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना के समय उनके बच्चे बगल के कमरे में पढ़ाई कर रहे थे, जबकि उनकी शिक्षक पत्नी सीमा स्कूल गई हुई थीं। एसपी सिटी ने बताया कि सीमा जब स्कूल से घर लौटीं, तो उन्होंने कमरे में प्रोफेसर विमल गुप्ता का शव फंदे से लटका हुआ पाया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।