गोंडा: चाइल्ड हेल्पलाइन ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बेटियों को दिया सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गोंडा, अमृत विचार। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मंगलवार को शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया। टीम ने उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दी और उन अधिकारों के संरक्षण का तरीका भी बताया। 

भारत सरकार की तरफ से संचालित संकल्प कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर के सरयू प्रसाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 1090, महिला हेल्पलाइन पुलिस सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 102, 108 और महिला कल्याण विभाग की तरफ से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

WhatsApp Image 2024-07-23 at 13.11.30_b15efcb1

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की शिक्षा देते हुए उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दी तथा उन अधिकारों के संरक्षण के उपाय बताए। पैंपलेट व बैनर के माध्यम से उन्हें मिशन शक्ति का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्र, वन स्टाप सेंटर प्रभारी मैनेजर चेतना सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण से कंचन सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर देवमणि मिश्र, हितेश भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज, अध्यापिका प्रतिभा त्रिपाठी व ममता, एन्टी रोमियो पुलिस टीम, महिला थाना समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- गोंडा: दूषित पानी सप्लाई कर रही नगर पालिका, बीमारी फैलने का अंदेशा...अधिवक्ता ने DM व सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा सैंपल

संबंधित समाचार