हल्द्वानी: रंजिश में जलाई घर के बाहर खड़ी कार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी है।

पीपल पोखरा फतेहपुर मुखानी निवासी नवनीत बिष्ट ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई की रात करीब पौने तीन बजे कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी उनकी कार में आग लगा दी। आरोप है कि वर्ष 2021 में बिठौरिया निवासी दो लोगों ने थल सेना से सेवानिवृत्त उनके ससुर नंदन सिंह राणा को अपमानजनक और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पत्र डाक से भेजे थे।

इस बात को लेकर आरोपियों से विवाद चल रहा है। रंजिश के चलते आरोपियों ने उनकी कार में आग लगा दी। पीड़ित के ससुर ने भी तहरीर दी है। कहा है कि उन्हें भी मारने की धमकी दी जा रही है। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार