बरेली: 5 हजार रुपये तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव, 25 जुलाई को आपत्तियों पर होगा विचार

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू होंगे। जिला प्रशासन ने तीन से पांच हजार रुपये तक रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस पर आपत्ति का सोमवार अंतिम दिन है। इसके बाद आपत्तियां निबंधन विभाग के पास भेजी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल रेट तय किए जाएंगे।

प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति सोमवार तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप निबंधक कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है। 25 जुलाई को आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा कोई सुझाव है तो उसपर विचार किया जाएगा। प्रस्तावित सर्किल रेट में अधिकांश उन क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी अधिक की गई है, जहां भवन और भूमि दोनों की खरीद और बिक्री अधिक होती है। वहीं पुरानी कालोनियों में भी सर्किल रेट फिर से निर्धारण किया जा रहा है।

प्रस्तावित सर्किट रेट में कहीं पर पांच हजार तो किसी जगह पर तीन हजार रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। नए सर्किल रेट लागू होने पर 1 अगस्त से प्रापर्टी भी महंगी हो जाएगी। शहर के अलावा देहात में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है। इससे कई इलाकों की भूमि और भवन महंगे हो जाएंगे।

वर्गमीटर में प्रस्तावित रेट
- औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा में 6000 रुपये की जगह 6,500 रुपये
- आवास विकास सिविल लाइंस में 50 हजार की जगह 55 हजार रुपये
- आशीष रॉयल पार्क कॉलोनी में 32 हजार की जगह 35 हजार रुपये
- इंद्रापुरम, जागृति नगर, वृंदावन गार्डन, पटेल विहार पास के इलाकों में 12 हजार की जगह 13,500 रुपये
- कुर्मांचल नगर में 17 हजार की जगह 18,500 रुपये
- आलमगीरीगंज में 52 हजार की जगह 56 हजार रुपये
- रेलवे कॉलोनी चौपुला में 29 हजार की जगह 32 हजार रुपये
- रेलवे कॉलोनी इज्जतनगर में 30 हजार की जगह 33 हजार रुपये
-पीरबहोड़ा, परतापुर, पुलिस बैरियर, एयरफोर्स गेट, डेलापीर चौराहा, बिहारमान नगला में 19 से 24 हजार की जगह 20 से 26 हजार रुपये
- एकता नगर, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, इंद्रापुरम, जागृति नगर, वृंदावन गार्डन, पटेल विहार, डेलापीर चौराहा से सेलेक्शन प्वाइंट चौराहा तक 55 से 60 हजार रुपये की जगह 60 से 65 हजार
- किला क्रॉसिंग के पास 42 हजार की जगह 45 हजार रुपये
- किला पुल से नैनीताल मिनी बाईपास तक 38 हजार की जगह पर 41,500 रुपये
- पीलीभीत बाईपास कॉलोनियों में 16 से 19 हजार की जगह 17.5 से 28.5 हजार तक

प्रस्तावित सर्किल रेट पर सोमवार को आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्तियों के निराकरण के लिए 25 जुलाई को बैठक होगी। इसके बाद 1 अगस्त को नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा। -सुरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व

संबंधित समाचार