बरेली: SSP ने 3 इंस्पेक्टर और 50 दरोगा का किया तबादला, शाही बवाल में 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को तीन इंस्पेक्टर और 50 दरोगाओं का तबादला कर दिया। एंटी रोमियो सेल इंस्पेक्टर सीमा को प्रभारी निरीक्षक थाना महिला, क्राइम इंस्पेक्टर सुभाषनगर सुरेश चंद्र गौतम को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू और क्राइम इंस्पेक्टर किला प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी थाना साइबर बनाया है।
इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात दरोगा रणवीर सिंह को स्टेशन रोड चौकी, प्रमोद कुमार को कोहाड़ापीर चौकी, राजीव शर्मा को सेटेलाइट पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। थाना बहेड़ी में तैनात दरोगा इंद्रपाल सिंह को बैरियर-दो चौकी और बारादरी में तैनात राहुल सिंह को रुहेलखंड चौकी का प्रभारी बनाया है।
वहीं 38 दरोगाओं को पुलिस लाइन से चौकी और थानों में तैनाती की गई है। जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली, राम प्रकाश को समन सेल, बलवान सिंह को न्यायालय सुरक्षा, अखिलेश कुमार को पेशी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बनाया गया है।
शाही बवाल में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
शाही में दो समुदायों के बीच हुए बवाल में थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दरोगा राधाकृष्ण, मुख्य आरक्षी राजवीर सिंह, आरक्षी सुहेल अहमद और आरक्षी मोहम्मद गुलफाम को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है।
