Etawah News: रसोई गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी आग...दंपती समेत पांच बच्चे कमरे में फसे

खाना बनाते समय सुबह सिलेंडर में लगी आग

Etawah News: रसोई गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी आग...दंपती समेत पांच बच्चे कमरे में फसे

इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कुसना निवासी मुनील कठेरिया के घर में रसोई गैस सिलेंडर में भीषण आग लगने से आसपास सहित पूरे गांव में हाहाकार मच गया। 

घटना के दौरान मुनील की बड़ी बेटी खुशी 15 वर्ष रविवार की सुबह रसोई में गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी, अचानक गैस लीक होने से सिलेंडर में भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरे घर परिवार में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीणों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन सूचना देकर मदद शुरू की। घर के कमरों में फसे दंपती मुनील उसकी पत्नी रूबी बच्चे खुशी 15 वर्ष, अनुष्का 12 वर्ष, शिवानी 8 वर्ष, आर्यन 4 वर्ष, हीर 3 वर्ष को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर सिलेंडर को बाहर निकाला। माना जा रहा है कि अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें- Etawah: जब थाने पहुंची नाबालिग फफक कर रो पड़ी...बोली- मां की मौत के बाद पिता भी छोड़कर चले गए बिहार, जीजा ने बनाया हवस का शिकार