रुद्रपुर: शादी के सात दिन बाद ही जेवरात लेकर भागी विवाहिता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक विवाहिता घर से जेवरात लेकर फरार हो गई। नवविवाहिता शादी के दूसरे ही दिन मायके आ गयी थी। इसके बाद वह परिजनों की जिद पर मात्र तीन बार ही युवती अपने ससुराल गई थी। अभिभावकों ने आवास विकास पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप एवं आवास विकास चौकी की रहने वाली एक युवती की 14 जुलाई को बहेड़ी के एक गांव के युवक से शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के दूसरे दिन ही विवाहिता अपने मायके आई और बार-बार कहने के बाद महज तीन बार ही अपनी ससुराल गई। शुक्रवार की सुबह जब घरवालों ने देखा कि विवाहिता घर पर नहीं है तो उन्हें संदेह हुआ।

जब अलमारी देखी तो सिंगल व ट्रिपल पैडल युक्त सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने की अंगूठी और सोने के झुमके के अलावा विवाहिता के कुछ कपड़े भी गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी नवविवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा परिजनों ने आवास विकास पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार