सितारगंज: टेंडर लेकर लापता हुईं पांच कंपनियां, पालिका ने दिया नोटिस

नोटिस जारी होने के बाद अब ब्लैकलिस्ट की तैयारी में पालिका

सितारगंज: टेंडर लेकर लापता हुईं पांच कंपनियां, पालिका ने दिया नोटिस

गौरव तिवारी, सितारगंज, अमृत विचार। विकास कार्यों का टेंडर लेने के बाद पांच कंपनियां लापता हो गई हैं। स्थानीय लोगों की लगातार बढ़ती परेशानी और शिकायतों के बाद हरकत में आई नगर पालिका ने इन कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते गुरुवार को पांचों कंपनियों को नोटिस जारी कर जल्द काम शुरू नहीं करने पर ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी है। पालिका की ओर से नोटिस मिलने के बाद ठेकेदारों में खलबली है।

नगर पालिका परिषद ने बीते दिनों कस्बे के अलग-अलग वार्डों में 55 लाख से अधिक धनराशि से सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की थी, जिसमें भाग लेने वाली पांच कंपनियों ने वर्कआर्डर जारी होने के बाद जल्द विकास शुरू करने का दावा किया था, मगर कई माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया।

इस पर हरकत में आए पालिका अधिकारियों ने कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों के अनुसार इन कंपनियों में किसी को दूसरी तो किसी को तीसरी बार नोटिस जारी किया गया है। अब इनकी ओर से जल्द काम शुरू नहीं करने पर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की जा सकती है।

इन कंपनियों को जारी किया नोटिस
पालिका अधिकारियों के अनुसार काम लेने वाली एजेंसियों में जैन इंटरप्राइजेज, ओम इंटरप्राइजेज, मैसर्स बरकाती कंस्ट्रक्शन, मैसर्स मुकर्रम अली कंस्ट्रक्शन, मैसर्स फिरोज खान कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में विकास कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

 प्रथम चरण में कंपनियों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। नोटिस का स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्रवाई की जाएगी।

- नौशाद हसीन, ईओ सितारगंज नगर पालिका