Farrukhabad Accident: पिकअप पलटने से मची चीख-पुकार...हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत व 24 लोग घायल

Farrukhabad Accident: पिकअप पलटने से मची चीख-पुकार...हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत व 24 लोग घायल

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। गंगा में अस्थि विसर्जन कर लौट रहे इटावा जिले के लोगों से भरी पिकअप रविवार सुबह थाना जहानगंज के होरिकपुर मार्ग पर बिजली पोल से टकराकर पलट गई। पिकअप सवार तीन महिलाओं की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं 24 लोग घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी और एसपी ने अस्पताल का दौराकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।

इटावा जिले के थाना सैफई के ग्राम भाला शैय्या निवासी दिलीप चन्द्र के पिता विनोद कुमार (58) की मृत्यु 30 जून को हो गई थी। उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए दिलीप चालक मुकुट के साथ अपने दो दर्जन से अधिक रिश्तेदारों और परिजनों के साथ शनिवार रात पिकअप से पांचाल घाट आए। रविवार तड़के पूजा-अर्चना, अस्थि विसर्जन करने के बाद सभी वापस जा रहे थे। जब थाना जहानगंज के होरिकपुर मार्ग पर पहुंचे, तभी चालक को झपकी आ गई।

इससे पिकअप बेकाबू होकर पोल से टकराकर पलट गई। बाद में पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उपचार के दौरान रामकली (73 ), रामादेवी (70 ), निवासी नहरौली थाना सैफई, थाना सैफई के भाला शैय्या निवासी सुशीला देवी (45 ) की मौत हो गई। घटना के बाद जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह और एसपी आलोक प्रियदर्शी जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।

ताजा समाचार

Kanpur Central Station तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो; पांच नए स्टेशन बनेंगे, मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त की टीम का दूसरा दौरा
Pakistan Train Hijack : हाईजैक जाफर एक्सप्रेस से अब तक 155 यात्री बचाए गए, 27 आतंकवादी ढेर...बड़े पैमाने पर अभियान जारी
KPL; कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडयिम में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने मयूर मेरिकल्स को हराया...चमचमाती ट्रॉफी उठाई, देखें- PHOTOS
पीलीभीत: डेयरी संचालकों को नोटिस जारी, गोबर बहाने का आरोप
बदायूं: मतदाता सूची में गलत नाम हटाने के लिए बैठक, एसडीएम ने दिए नई सूची तैयार करने के निर्देश
UP Board Exam 2025: 3080 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 25 परीक्षा केन्द्रों पर सचल दलों ने किया निरीक्षण