Farrukhabad Accident: पिकअप पलटने से मची चीख-पुकार...हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत व 24 लोग घायल
.jpg)
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। गंगा में अस्थि विसर्जन कर लौट रहे इटावा जिले के लोगों से भरी पिकअप रविवार सुबह थाना जहानगंज के होरिकपुर मार्ग पर बिजली पोल से टकराकर पलट गई। पिकअप सवार तीन महिलाओं की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं 24 लोग घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी और एसपी ने अस्पताल का दौराकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
इटावा जिले के थाना सैफई के ग्राम भाला शैय्या निवासी दिलीप चन्द्र के पिता विनोद कुमार (58) की मृत्यु 30 जून को हो गई थी। उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए दिलीप चालक मुकुट के साथ अपने दो दर्जन से अधिक रिश्तेदारों और परिजनों के साथ शनिवार रात पिकअप से पांचाल घाट आए। रविवार तड़के पूजा-अर्चना, अस्थि विसर्जन करने के बाद सभी वापस जा रहे थे। जब थाना जहानगंज के होरिकपुर मार्ग पर पहुंचे, तभी चालक को झपकी आ गई।
इससे पिकअप बेकाबू होकर पोल से टकराकर पलट गई। बाद में पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उपचार के दौरान रामकली (73 ), रामादेवी (70 ), निवासी नहरौली थाना सैफई, थाना सैफई के भाला शैय्या निवासी सुशीला देवी (45 ) की मौत हो गई। घटना के बाद जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह और एसपी आलोक प्रियदर्शी जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।