बरेली: पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, उनकी देखभाल करने का भी लिया संकल्प

बरेली: पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, उनकी देखभाल करने का भी लिया संकल्प

बरेली, अमृत विचार। केशलता ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स की ओर से केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग/स्कूल ऑफ नर्सिंग, केशलता इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सुबह 10 बजे किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थान के चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल और उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने पौधारोपण किया। उन्होंने हर छात्र से पौधे लगाने और उनकी स्वयं देखभाल करने को कहा।

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य, पैरामेडिकल व फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने नीम, बरगद, अर्जुन, पीपल, आम, नीबू, लैवेंडर, जटामासी, लौंग, तुलसी, हल्दी, हरसिंगार, अशोक, अमरूद, आंवला और जामुन आदि के पौधे लगाए। सचिव डॉ. लता अग्रवाल ने बताया कि पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य न केवल परिसर को हरा-भरा बनाना, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र खंडेलवाल, अन्य अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहा।

वहीं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी व फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में भी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने परिसर के अंदर पौधे लगाने के साथ ही बाहर सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधारोपण किया।

मुख्य अतिथि रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका ए मसीह, उप प्रधानाचार्या डॉ. अनीथा पी ने की। प्रोफेसर वेल्लादुरई नारायनन, एसोशिएट प्रोफेसर प्रिन्सीया डिसूजा, नर्सिंग ट्यूटर उत्कर्षा कुशवाह, बबिता शर्मा और अंकित शर्मा का विशेष सहयोग रहा।