कासगंज: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, इन तारीखों को कर लें याद
कासगंज, अमृत विचार। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को सेवा के क्षेत्र में रोजगार लाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इन मेलों का आयोजन जिले के विभिन्न विकास खंडों पर होगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने 22 से 25 जुलाई तक लगाए जाने वाले रोजगार मेले के लिए दिनवार कार्यक्रम तय किया है।
जिला सेवायोजन अधिकारी एसके मित्तल ने बताया कि कार्यालय द्वारा निम्नांकित तिथि स्थान पर सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांच कंपनियां लगभग 310 रिक्त पदों पर 18 से 30 वर्ष आयु के इंटर, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल बेव पर अपना ऑनलाईन पंजीकरण कर निर्धारित तिथि, स्थान पर अभ्यर्थी अपने साथ रिज्यूम, पंजीयन कार्ड एक्स 10 सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फोटोप्रति व मूलप्रति, आधार कार्ड एवं दो फोटो अवश्य साथ लेकर आए।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को राजकीय आईटीआई किसरौली, 23 जुलाई को दान सहाय मैमोरियल महाविद्यालय रामपुर मोहनपुरा, 24 जुलाई को कार्यालय नगर पंचायत बिलराम, 25 जुलाई को कार्यालय खंड विकास अधिकारी अमांपुर, 26 जुलाई को कार्यालय खंड विकास अधिकारी सहावर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
