हैती के तट पर एक नाव में लगी आग, 40 की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पनामा सिटी। उत्तरी हैती में एक नाव में आग लगने से कम से कम 40 प्रवासियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के हवाले से यह जानकारी दी। 

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "दो दिन पहले, हाईटियन नेशनल ऑफिस फॉर माइग्रेशन के अनुसार, 80 से अधिक लोगों को लेकर नाव लबादी से तुर्क और कैकोस द्वीप समूह के लिए 250 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना हुई थी।"

आईओएम ने एक बयान में कहा कि नाव पर सवार इकतालीस जीवित प्रवासियों को हाईटियन तट रक्षक द्वारा बचाया गया और वर्तमान में उन्हें चिकित्सा देखभाल, भोजन, पानी और मनोसामाजिक सहायता मिल रही है। बयान में कहा गया है कि ग्यारह प्रवासियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।  

ये भी पढ़ें-दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं- संगठन सरकार से बड़ा है

संबंधित समाचार