बरेली: ट्यूबवेल पर नहाते वक्त हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा...दो किशोरों की मौत, एक झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। ट्यूबवेल पर नहाते समय रिश्ते के तीन भाइयों पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई और तीसरा झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Capture

फरीदपुर के मोहल्ला परा मौनी महादेव निवासी गंगू का बेटा कृष्णा (14), पंपी का बेटा जय सिंह (14) और चिप्पी का बेटा रामू (12) अपने घर से करीब एक किमी दूर रोडवेज बस अड्डे के पीछे सीएएस इंटर कॉलेज के फार्म हाउस पर बने ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गए थे। तीनों घर से बिना बताए गए थे।

तीनों किशोर हौद में नहा रहे थे कि तभी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर हौद में गिर गया। इससे तीनों करंट की चपेट में आ गए। रामू हौद में एक किनारे पर था, इसलिए वह बचकर भागा और कुछ दूर जाकर बाग में गिर गया। वहीं जय सिंह और कृष्णा हौद से नहीं निकल सके, जिससे दोनों की मौत हो गई।

घास काट रहे लोग मौके पर पहुंचे और यूपी 112 को सूचना दी और विद्युत आपूर्ति बंद कराई। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ गौरव कुमार सिंह और इंस्पेक्टर रामसेवक घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने जय सिंह और कृष्णा को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामू को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। रामू और जय सिंह चचेरे-तहेरे भाई, जबकि कृष्णा उनका फुफेरा भाई था।

हादसे के बाद सदमे में रामू
रामू ने बताया कि वह हौद की चारदीवारी पर बैठा था और उसका एक पैर पानी में था, जबकि जय और कृष्णा पानी में थे। जैसे ही तार टूटकर गिरा, वैसे ही पानी से धुआं उठने लगा। झटका लगने पर उसका पैर किसी तरह पानी से बाहर आ गया और वह मामूली रूप से झुलस गया था। वह डरकर बाग की ओर भागा और गिर गया। कृष्णा और जय सिंह ने भी निकलने की कोशिश की लेकिन नहीं निकल सके। रामू ने बताया कि जय सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे था। वह, जय सिंह और कृष्णा परिवार का खर्च चलाने के लिए पिता के साथ मिलकर केमिकल बेचते थे। जय सिंह के पिता बाजारों में फेरी लगाकर मंजन बेचते हैं। जय और कृष्णा के शव पहुंचते ही पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जर्जर तार बांट रहे मौत
जर्जर तारों के गिरने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूटी है। दोनों भाइयों की मौत के बाद विभागीय अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि बरसों पुराने तार मौत बनकर झूल रहे हैं। शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि कस्बे में कई स्थानों पर लगे पोल भी नीचे से गल चुके हैं। इनसे कभी भी हादसा हो सकता है।

बिजली का तार टूटने से दो किशोरों की मौत हुई है। जबकि तीसरा किशोर झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। -गौरव कुमार, सीओ फरीदपुर

अधिशासी अभियंता ने हादसे की जानकारी दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। हादसा कैसे हुआ, इसकी अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट तलब की गई है। -ज्ञानेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण

ये भी पढ़ें- बरेली: पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, परेशान पति ने गोली मारकर की खुदकुशी

संबंधित समाचार