लखीमपुर खीरी: बकाएदार से वसूली कर एजेंट ने हड़पे डेढ़ लाख रुपये, इस तरह लगाया चूना
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। फाइनेन्सियल एण्ड रिकवरी सर्विस के वसूली एजेंट ने बकाएदार से डेढ़ लाख रुपये की वसूली कर ली, लेकिन उसने रुपये बैंक के खाते में जमा नहीं किए और हड़प लिए। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह फाइनेन्सियल एण्ड रिकवरी सर्विस मोहल्ला हिदायतनगर के प्रोपाइटर हैं। वह एजेंसी के माध्यम से लखीमपुर खीरी और सीतापुर में आर्यावर्त बैंक की बकाया धनराशि की रिकवरी एजेंट के माध्यम से कराने के लिए बैंक से अधिकृत हैं।
21 दिसंबर 23 को आर्यावर्त बैंक शाखा उचौलिया के प्रबंधक ने उन्हें अवगत कराया कि गांव बरगदिया मजरा नरायनपुर अहलाद निवासी बकाएदार कुन्ती देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार ने बैंक का बकाया डेढ़ लाख रुपये रिकवरी एजेंट आशीष कुमार निवासी ग्राम सुभानपुर ग्रन्ट नंबर-10 बांकेगंज कोतवाली गोला को दिए थे, जिसकी जमा रसीद भी ग्राहक की पत्नी के पास उपलब्ध है, जबकि बैंक के अभिलेख में आठ फरवरी 2023 को रिकवरी एजेन्ट आशीष कुमार ने बकाएदार राकेश कुमार के खाते में जमा किए हैं। ग्राहक को दी गई जमा रसीद पर ओवरराइट करके डेढ़ लाख रुपये लिखे गए हैं।
रिकवरी एजेन्ट आशीष कुमार से जब उन्होंने सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। आरोप है कि वसूली एजेंट ने धोखाधड़ी, छल कपट करके बैंक का रुपये हड़प लिए हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
