अपहरण का प्रयास : पापा ने बुलाया है बोल, छात्रा को गाड़ी की ओर खींचने लगे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार । स्कूल से पैदल लौट रही छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने पापा ने बुलाया है, बोलकर झांसे में लेने का प्रयास किया। छात्रा ने जागरूकता दिखाते हुये साथ जाने से मना कर दिया, तो बदमाशों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग ठिठके तो आरोपी भाग निकले। घटना से परिवार भयभीत है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के मुताबिक, पीली कोठी, दाउद नगर, फैजुल्लागंज निवासी विमलेश कुमार ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया उनकी 10 वर्षीया बेटी शुभी पुराना दाउद नगर स्थित सुभाष चन्द्रबोस इंटर काॅलेज में कक्षा पांच की छात्रा है। 16 जुलाई को सुबह स्कूल गई थी। छुट्टी होने पर दोपहर करीब 1.40 बजे पैदल घर लौट रही थी। स्कूल से करीब 300 मीटर की दूरी पर पहुंची। इसी दौरान एक बाइक से पहुंचे दो नकाबपोश उसे रोक कर बोले, मेरे साथ चलो तुम्हारे पापा बुला रहे हैं।

बेटी मना करते हुये आगे बढ़ने लगी। बदमाशों ने पकड़ कर बाइक पर बिठाने का प्रयास किया तो छात्रा ने शोर मचा दिया। राहगीरों को ठिठकता देख नकाबपोश भाग निकले। घर पहुंची छात्रा ने परिजन को पूरी घटना बताई। विमलेश ने बाइक सवार नकाबपोशों पर बेटी के अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि घटना से बेटी समेत पूरा परिवार भयभीत है। पीड़ित पिता ने बेटी की जानमाल को खतरे की आशंका जताते हुये आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर ने बताया मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के लिये घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो एक फुटेज में दोनों आरोपियों की तस्वीरें मिली हैं।

छात्रा के पिता विमलेश कुमार भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री हैं। छात्रा का स्कूल घर से महज 700 मीटर की दूरी पर है। छात्रा अकेली ही पैदल स्कूल आती जाती है। बदमाशों ने तीन से चार बार उसे रोककर साथ में ले जाने का प्रयास किया। छात्रा ने हर बार यह बोल कर मना कर दिया कि मम्मी ने कहा है कि किसी अनजान के साथ मत जाना। इसके अलावा भीड़ होने के चलते बदमाश मंशूबे में कामयाब नहीं हुये।

मां की सीख से टली अनहोनी

विमलेश कुमार के मुताबिक, पत्नी बेटी को रोजाना सीख देती है। जैसे कोई कुछ खाने को दो तो मत लो, कोई अनजान बुलाये तो साथ में मत जाना। पत्नी की सीख से बेटी के साथ अनहाेनी टल गई।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: पति-पत्नी और वो...सिपाही ने पत्नी के साथ प्रेमी को पकड़ा, थाने पर घंटो चला हंगामा

 

संबंधित समाचार