बार एसोसिएशन सिरौली गौसपुर वार्षिक चुनाव: कड़े मुकाबले में शिव वरदान चुने गए अध्यक्ष, महामंत्री बने दीपक सिंह

बार एसोसिएशन सिरौली गौसपुर वार्षिक चुनाव: कड़े मुकाबले में शिव वरदान चुने गए अध्यक्ष, महामंत्री बने दीपक सिंह

सिरौली गौसपुर/ बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील बार एसोसिएशन सिरौली गौसपुर में वार्षिक चुनाव मतदान व मतगणना सम्पन्न हो गई। इस बार के चुनाव में शिव वरदान सिंह ने अध्यक्ष पद पर 17 मतों से जीत दर्ज की। वहीं दीपक कुमार सिंह ने महामंत्री का चुनाव चार मतों से जीत लिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्तों ने फूल माला पहना कर जीत का बधाई दी।

बार एसोसिएशन का चुनाव बड़े कांटे का रहा। सुबह 11 बजे से शुरु होकर दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। कुल 118 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु शिव वरदान सिंह को 65 मत मिले। जबकि प्रतिद्वन्दी काशीप्रसाद द्विवेदी को 48 मत हासिल हुए। पांच मत अवैध मिले। अध्यक्ष पद पर 17 मतों से शिव वरदान सिंह विजयी रहे। इसी प्रकार महामंत्री पद पर महंत दीपक कुमार दास को 60 जबकि प्रतिद्वंद्वी राम हृदय यादव को 56 मत मिले। चार मतों से महंत दीपक ने जीत दर्ज की। जबकि दो मत अवैध निकले।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बहोरी प्रसाद शुक्ला, सत्यनाम वर्मा, जगदेव प्रसाद रावत, मुरारी शरण दीक्षित विनोद कुमार सिंह ने मतगणना संपन्न कराई। अध्यक्ष व मन्त्री पद पर चुनाव जीते शिव वरदान सिंह व दीपक कुमार दास को जीत की बधाई दी। इस मौके पर कुलदीप सिंह,विक्रम सिंह लवकुश सिंह जितेन्द्र बहादुर सिंह, भूपेन्द्र सिंह यादव गौरव सिंह रामजी यादव सुरेश सिंह राकेश सिंह पूणेन्द्र प्रताप सिंह सितेन्द्र पाल सिंह प्रहलाद वर्मा संजय सिंह ,रानासिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

बताते चले कि उपाध्यक्ष प्रथम रामप्रसाद वर्मा, बालचंद द्वितीय, राजीव कुमार वर्मा तृतीय, प्रथम पर पुत्तीलाल प्रजापति, द्वितीय पद पर रमाकांत वर्मा, तृतीय पर बृजेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार वर्मा, प्रशासनिक सदस्य पद पर कालीप्रसाद यादव, अवधेश कुमार यादव, राजेन्द्र कुमार वर्मा, भूपेन्द्र बहादुर वर्मा, सौरभ सिंह, शेषनरायन वर्मा तथा सामान्य सदस्य पद पर राजीव कुमार, केशवराम, लवकेश रावत, धनपत लाल, धनलाल रावत निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे। अध्यक्ष व मंत्री पद पर चुने गए प्रत्याशियों को जीत की बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें -आरटीओ कार्यालय में बलरामपुर डीएम ने की छापेमारी, तीन दलालों को किया पुलिस के हवाले

 

ताजा समाचार

दोस्त के संग सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे बहराइच के युवक की लखीमपुर में मौत
Kanpur: सेंट्रल के हर प्लेटफार्म पर रही भारी भीड़, धक्कामुक्की कर परीक्षार्थी ट्रेन में हुए सवार, बदले समय पर चलीं कई ट्रेनें
एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में 90 प्रतिशत की हुई वृद्धि, ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को पीएम मोदी ने किया संबोधित
Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन इतने परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर...
मालिक ने बिना अनुमति के बेसमेंट का 'जानबूझकर' व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया: सीबीआई
संभल: आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी-प्रेमिका; ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा, फिर पंचायत ने किया ये...