Kanpur News: लापता बच्चों के तालाब में मिले शव...परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, घटनास्थल पर लोगों की जुटी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में लापता बच्चों का तालाब में शव पड़ा मिला

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के आईमा गांव में बुधवार की शाम घर के बाहर साइकिल चलाते समय लापता हुए दो बच्चों के शव गुरुवार दोपहर तालाब में मिले, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

क्षेत्र के आईमा गांव निवासी सुरेश कुमार का पुत्र निखिल (7) और अनुज कुमार का पुत्र अनुराग (8) बुधवार देर शाम घर के बाहर बारी-बारी से एक ही साइकिल को चला रहे थे। काफी देर तक साइकिल चलाते रहने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई।

परिवार वालों ने घर के बाहर निकलकर देखा तो दोनों बच्चे वहां नहीं थे। परिवार वालों ने आसपास खोजबीन की। पूरे गांव में पता लगाया, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका। 

गांव के दो बच्चों के एक साथ गायब होने की सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार दोपहर दोनों बच्चों के शव गांव के ही एक तालाब में उतराते मिले। ग्रामीणों ने दोनों बच्चे के शव तालाब में देखे तो सूचना परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजन शव देखते ही फफक-फफक कर रोने लगे। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और साइकिल खड़ी मिली। सूचना पर बिल्हौर थाना प्रभारी के साथ कई थानों का फोर्स और एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी भी पहुंच गए और मामले की जांच-पड़ताल की। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

हत्या या हादसा के बीच उलझी पुलिस

दोनों बच्चों के परिजन शुरू से ही साजिश का आरोप लगाते रहे। वे बच्चों की हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। तालाब के किनारे बच्चों की ताला लगी साइकिल और कपड़े मिलने से जहां एक ओर हादसा की तरफ इशारा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं।

दोनों बच्चों के शव नग्न अवस्था में मिले हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे और अधिक पानी होने की वजह से दोनों डूब गए। पुलिस का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। 

निखिल की मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी 

बुधवार की देर शाम एकलौते बेटे निखिल के गायब होने के बाद उसकी मां प्रीति ने बिल्हौर कोतवाली में बच्चों के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

परिजनों का अनुमान था कि बच्चे साइकिल चलाते-चलाते कहीं भटक गए हैं और रात होने की वजह से नहीं आ पाए हैं। सुबह होते ही शायद वापस आ जाएं। इसी उम्मीद से आसपास के गांवों में भी बच्चों की तलाश कर रहे थे, लेकिन तालाब में शव मिलने के बाद उनकी सारी उम्मीदें टूट गईं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: महिला प्रोफेसर के पैर छूकर लुटेरा बोला- बेटी के इलाज के लिए पैसे चाहिए...फिर चाकू दिखाकर लूटा तीन लाख का माल

संबंधित समाचार