इंदिरा, राजीव पर अमित मालवीय की टिप्पणी का भाजपा ने किया बचाव, कांग्रेस ने उठाई बर्खास्तगी की मांग  

इंदिरा, राजीव पर अमित मालवीय की टिप्पणी का भाजपा ने किया बचाव, कांग्रेस ने उठाई बर्खास्तगी की मांग  

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या पर अपने सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय की टिप्पणी का बुधवार को बचाव करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सच्चाई से भागना नहीं चाहिए। एक दिन पहले मालवीय की टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने और भाजपा से माफी मांगने की मांग की थी। मालवीय ने कहा था कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या उनके राजनीतिक फैसलों के लिए की गई थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सत्य हमेशा सत्य ही रहता है। उन्हें सच्चाई से भागना नहीं चाहिए। लोगों को पता होना चाहिए कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने क्या किया।’’ 

गौतम ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने आपातकाल लगाया, लोकतंत्र और संविधान की हत्या की। प्रधानमंत्री बनने के लिए, जवाहरलाल नेहरू ने भारत के विभाजन का का नेतृत्व किया। लाखों लोग मारे गए।’’ भाजपा नेता ने कहा कि लोगों को देश का इतिहास जानना चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा ही इसे दबाने का प्रयास किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की पृष्ठभूमि में सोमवार शाम एक टीवी बहस के दौरान मालवीय ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, ‘‘इससे पहले कि कांग्रेस यह दावा करे कि उनके अपने नेताओं की हत्या हुई है तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनके (नेताओं) द्वारा लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण उनकी हत्या की गई...प्रधानमंत्री रहते हुए भी कई बार इंदिरा गांधी के काफिले पर पथराव हुआ।’’ मालवीय ने कहा, ‘‘इंदिरा और राजीव दोनों के साथ बहुत दुखद घटनाएं हुई हैं, हम उसकी निंदा करते हैं लेकिन गांधी परिवार की संतान आज वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी पर हमले और मौत की कामना कर रही हैं...।’’ 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं के संदर्भ में ‘असंवेनदशील’’ टिप्पणियां करने के लिए मालवीय को बर्खास्त किया जाए तथा भाजपा देश से माफी मांगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नड्डा को लिखे पत्र में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को मालवीय की टिप्पणियों को खारिज करना चाहिए।

ये भी पढ़ें -UP News: कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने जारी किया फरमान, दुकानों पर मालिक और काम करने वालों को लिखना होगा नाम

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया