अल्मोड़ा: 380 टिन लीसा संग तस्करी का एक आरोपी धरा

अल्मोड़ा: 380 टिन लीसा संग तस्करी का एक आरोपी धरा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सोमेश्वर पुलिस ने 380 टिन अवैध लीसे के साथ तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी बस चालक अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर तस्करी में प्रयुक्त बस को सीज कर तस्करों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार तड़के सूचना पर एसओजी और सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने दौलाघट तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज गति से आ रही बस संख्या यूके 02 पीए 0104 को रोका गया। जिसका चालक प्रदीप जोशी, निवासी लालकुआं मौके से फरार हो गया‌।

वहीं, चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति राकेश पांडे पुत्र कैलाश चंद्र पांडे, निवासी ग्राम बांसतोली थाना कांडा जिला बागेश्वर को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बस को चेक करने पर बस से 380 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि लीसा लमगड़ा निवासी महेंद्र सिंह और विक्रम बोरा का है।

जिसे गोविंदपुर दौलाघट से बरेली (उत्तर प्रदेश) ले जाया जा रहा था। मौके पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चंद्र राय, कास्टेबल राजेश भट्ट, मोहम्मद यामीन शामिल रहे।