अयोध्या: रास्ते के विवाद में कार्रवाई पर भड़का क्षत्रिय समाज, एसडीएम पर लगाया यह बड़ा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। सदर तहसील के सरायराशी गांव में एक रास्ते के विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ गया है। मामले में तहसील प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए क्षत्रियों ने पंचायत की जिसमें कई गांव के लोग शामिल रहे।

सरायराशी निवासी बजरंगी सिंह ने बताया कि उनकी भूमि से रामजी निषाद आदि जबरदस्ती रास्ता निकालना चाहते हैं जबकि हम लोगों ने रास्ते के लिए अपने बैनामे की जमीन से 7 फीट रास्ता प्रशासन के कहने पर पहले ही दे रखा है और उस पर 20 वर्ष पहले ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा भी लगाया जा चुका है। आज भी लोगों का उसी रास्ते से आना जाना है।

बजरंगी सिंह ने कहा कि रास्ते पर विपक्षी ने अपना मकान बना लिया जिससे रास्ता सकरा हो गया। अब विपक्षी हमारी जमीन से अलग से रास्ता मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी दीवाल तोड़कर उन्हें रास्ता दिया जाए। जबकि विपक्षियों का घर भी हम लोगों की पुश्तैनी जमीन में बना है।

इसी मामले को लेकर सूर्यवंशी क्षत्रियों ने सरायराशी गांव में पंचायत कर उत्पीड़न के खिलाफ शांतिपूर्वक रणनीति तैयार किया। बैठक में सरायराशी सहित पास पड़ोस के दर्जन भर गांव के सूर्यवंश क्षत्रिय मौजूद थे। सूर्यवंश क्षत्रिय के महामंत्री अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सूर्यवंश क्षत्रिय के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह व  उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी से मिलकर एसडीएम सदर द्वारा एक तरफा कार्रवाई किए जाने की बात से अवगत कराएंगे।

इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर क्षत्रियों पर हो रहे उत्पीड़न एवं अन्याय से अवगत कराएगा। थानाध्यक्ष महाराजगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि एसडीएम सदर के लिखित आदेश पर 133 की कार्रवाई की गई है, ऐसा शांति व्यवस्था कायम करने के लिए किया गया है। राम जी निषाद से मिलकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो पता चला कि शहर अयोध्या गए हैं।

ये भी पढ़ें -UP: शिक्षकों के आगे झुकी सरकार! डिजिटल अटेंडेंस को किया स्थगित, कमेटी का किया गया गठन

संबंधित समाचार