Kanpur: एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने स्कूल संचालकों के साथ की मीटिंग; बोले- पार्किंग का करें प्रबंध, छोटे व बड़े बच्चों की छुट्टी में हो अंतराल

Kanpur: एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने स्कूल संचालकों के साथ की मीटिंग; बोले- पार्किंग का करें प्रबंध, छोटे व बड़े बच्चों की छुट्टी में हो अंतराल

कानपुर, अमृत विचार। स्कूलों की छुट्टी के दौरान शहर में लगने वाले जाम से छुटकारे के लिए मंगलवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में स्कूल संचालकों के साथ मीटिंग की गई। बैठक में 7 विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें स्कूलों को पार्किंग, छोटे व बड़ों बच्चों की छुट्टी में अंतराल रखने को कहा गया। 

स्कूलों की छुट्टी होते ही शहर के प्रमुख मार्गों पर अक्सर भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। गर्मी में जाम में फंस कर बच्चे कई-कई घंटों तक बिलबिलाते हैं। छुट्टी के दौरान लगने वाले जाम से राहत के लिए मंगलवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर की अध्यक्षता में शहर के सभी प्रमुख स्कूल के प्रबंधकों व प्रधानाचार्य के साथ जूम मीटिंग की गई। 

मीटिंग में निर्देश दिए गए कि स्कूल के बाहर वाहनों की पार्किंग न की जाए, पार्किंग के लिए समुचित स्थान का प्रबंध किया जाए। जहां पार्किंग की दिक्कत है वो स्कूल पार्किंग स्थल का चिन्हांकन करें। साथ ही छुट्टी के दौरान सभी बच्चों को एक साथ छोड़ने के बजाय कक्षा आठ तक के बच्चों को एक बार में वहीं 9 से 12 तक के बच्चों को 15 से 20 मिनट के अंतराल पर छोड़ा जाए। 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने छुट्टी के दौरान ट्रैफिक सुव्यवस्थित रखने के लिए गार्ड व स्कूल कर्मचारियों को लगाने को कहा। साथ ही स्कूल प्रबंधन को किशोरों का वाहन चलाने से रोकने के उपाय करने को कहा। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होना है कि नहीं इसकी जांच कराई जाए। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: कोर्ट के आदेश पर कंपनी और निदेशकों पर दर्ज हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट; महिला को उठाना पड़ा था इतने करोड़ रुपये का नुकसान...