हत्या की आशंका : नाले के पास झाड़ियों में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। सैरपुर थाना अंतर्गत नरहरपुर गांव में मंगलवार सुबह नाले के पास झाड़ियों में एक महिला का क्षत-विक्षत शव देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंके जाने की आशंका जताई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है।

सैरपुर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम पर सुबह नरहपुर गांव में झाड़ियों में एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। महिला का पैर कटा हुआ शव झाड़ियो में पड़ा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पूछताछ कर शिनाख्त कराने की कोशिश की। बावजूद इसके पहचान नहीं हो सकी।उन्होंने बताया कि शव कई दिन पुराना है। हाथ पैर में सड़ने के कारण कीड़े पड़ चुके थे।

वहीं, चेहरा पूरी तरह से गल चुका था। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए है। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा मृतक की फोटोग्राफ को अन्य जनपदों में भी प्रेषित किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।  

यह भी पढ़ें:- पिता पर लगा अपहरण का आरोप : संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी कक्षा का छात्र लापता

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर