बरेली: दहेज का सामान बेचकर खरीदी स्मैक, विरोध पर पत्नी को दिया तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। स्मैक की तस्करी करने के लिए पति और ससुर ने दहेज का सामान बेच दिया। जब महिला ने विरोध किया तो उसे और उसकी तीन महीने की बेटी को कमरे में बंद कर पीटा और फिर मायके में छोड़कर तीन तलाक दे दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर क्षेत्र के गांव कलारी निवासी रोशन ने बताया कि उनका निकाह 15 जनवरी 2023 को थाना कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां निवासी हफीज के साथ हुआ था। दहेज में उनके पिता ने सोने, चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन और बुलेट बाइक दी थी। निकाक के कुछ दिनों बाद पति, ससुर जमील और शफीक ने दहेज का सारा सामान पांच लाख रुपये में बेच दिया। इन पैसों से तीनों ठिरिया निजावत खां निवासी उनके ननदोई कदीर खां से नशीला पदार्थ लेकर आए।

जब उसने विरोध किया और अपने मायके में जानकारी दी। इससे नाराज होकर आरोपियों ने उनकी पिटाई की और तीन महीने की बेटी के साथ कमरे में बंद कर दिया और भूखा प्यासा रखा। इसके बाद पति ने उसे मायके में घर के बाहर छोड़ दिया और तीन तलाक दे दिया। अब आरोपी ढाई लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहे हैं।

थाना कैंट पुलिस पर नहीं भरोसा
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि थाना कैंट पुलिस की आरोपियों से साठगांठ है और पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में उसे पूछताछ के लिए थाना कैंट न भेजा जाए।

संबंधित समाचार