लखीमपुर खीरी: प्राचीन कुएं पर ताजिया रखने को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने उठाई कार्रवाई की मांग

लखीमपुर खीरी: प्राचीन कुएं पर ताजिया रखने को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने उठाई कार्रवाई की मांग
एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन देते हिंदू संगठन के लोग

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा तहसील क्षेत्र के कुम्हेना गांव में प्राचीन कुएं की भूमि पर ताजिया रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आक्रोशित हिंदू संगठनों के तमाम लोग सोमवार को तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

धौरहरा तहसील क्षेत्र के कुम्हेना गांव में एक प्राचीन कुआं है। ग्रामीणों के मुताबिक इस कुएं पर आषाढी की पूजा होती है। कई वर्ष पहले कुछ लोगों ने अराजकता फैलाने के उद्देश्य से कुएं की जगह पर ताजिया रख दिया था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो ताजियादारों ने भविष्य में ताजिया न रखने की बात कही थी।

लेकिन इस बार फिर कुएं की जगह पर गांव के मजीद, रफीक, शरीफ अहमद, सईद अहमद और खलील ने सातवीं की चौक बना कर अगरबत्ती लगाई। तो ग्रामीणों को फिर ताजिया रखने की आशंका हुई।

जिस पर कुम्हेना गांव के लोगों के साथ हिन्दू संगठनों के लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। वहीं एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को दोषी लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि मोहर्रम में कोई नई परंपरा नहीं पड़ेगी।