बरेली: नकटिया के पाट में बना दिया 234 करोड़ का STP, नदी की धार ने आबादी की तरफ शुरू किया कटान
बरेली, अमृत विचार। नकटिया नदी में आए उफान ने नगर निगम की भारी चूक की पोल खोल दी है। धार के बीच एसटीपी बना दिए जाने से नकटिया का रुख दूसरी तरफ कॉलोनियों की ओर हो गया है। नदी की तेज धार लगातार इन कॉलोनियों की ओर कटान कर रही है। शिवशक्ति गार्डन कॉलोनी नकटिया की सीधी जद में आ गई है। इस कॉलोनी की तरफ नदी करीब 15 मीटर कटान कर घरों के नजदीक पहुंच गई है। आशंका जताई जा रही है कि एक-दो दिन और यही हालात रहे तो कॉलोनी में घरों को नुकसान पहुंचना शुरू हो जाएगा।
नकटिया नदी में लंबे समय बाद इतना ज्यादा उफान आया है। कई साल से नाले जैसी हालत में तब्दील हो चुकी नदी के बराबर में ही कुछ समय पहले 233.72 करोड़ की लागत से 42 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनवाया गया था जिसमें शहर के 13 नालों का पानी शुद्ध किया जाना है। अब तक इस एसटीपी ने पूरी क्षमता से काम शुरू नहीं किया है लेकिन इसी बीच नकटिया नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद इस पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं।
कहा जा रहा है कि एसटीपी नदी के पाट में बना दिया गया है जिसकी वजह से नकटिया की मुख्य धार उसकी दीवार से टकराकर दूसरी ओर मुड़ गई है। इस धार ने आबादी वाले इलाके की तरफ तेज कटान शुरू कर दिया है।
मौके के हालात इसकी पुष्टि भी कर रहे हैं। एसटीपी की निर्माणाधीन इमारत में तो नकटिया का पानी भर ही गया है। नदी की धार मुड़कर तेजी से कटान करते हुए दूसरी दिशा में बढ़ने लगी है। रविवार तक नदी करीब 15 मीटर का कटान कर चुकी थी। जिस तरफ कटान हो रहा है, उस तरफ सबसे पहले शिवशक्ति गार्डन कॉलोनी है। नदी की धार कॉलोनी में बने कुछ घरों तक पहुंच गई है। साफ दिख रहा है कि कुछ दिन और यही स्थिति रही तो कॉलोनी में घरों को नुकसान पहुंचना शुरू हो जाएगा।
कटान रोकने के लिए फिलहाल कोई कदम नहीं, कॉलोनी के लोग दहशत में
शिवशक्ति गार्डन कॉलोनी में करीब सौ घर हैं, इनमें रह रहे परिवार नकटिया के तेज कटान की वजह से भारी दहशत में है। कॉलोनी निवासी विनोद ने बताया कि एसटीपी की वजह से नदी का पाट काफी संकरा हो गया है। इसी वजह से कटान हो रहा है। सुरेश कुमार ने बताया कि नालों का पानी तो एसटीपी में आ ही रहा है, ऊपर से नदी में बाढ़ आने से हालात भयावह हो गई हैं। जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है, उससे लग रहा है कि एक-दो दिन में कॉलोनी में घुस जाएगा। शांति स्वरूप ने बताया कि नदी संकरी होने से धारा मुड़ गई है। आने वाले समय में यह बड़ी समस्या बनेगी। अगर कटान जारी रहा है तो कॉलोनी में बाढ़ आना तय है। इसे रोकने के लिए उपाय होना चाहिए लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली है।
एसटीपी में रखा सामान और उपकरण पानी में डूबे
बुरी तरह उफनाई नकटिया नदी का पानी एसटीपी के अंदर घुस गया है। एसटीपी परिसर में रखे उपकरण और सामान पानी में डूब गया है। इससे एसटीपी में भी भारी नुकसान होने की आशंका है। काफी समय पहले निर्माण पूरा होने के बावजूद यह एसटीपी पूरी क्षमता से नहीं चल पा रही है। इस पर शासन और प्रशासन स्तर पर नाराजगी भी जताई जा चुकी है। बाढ़ के पानी ने नुकसान पहुंचाया तो एसटीपी का हाल और ज्यादा खराब हो सकता है।
एसटीपी के वजह से नदी के संकरा हो जाने से कटान हो रहा है। पहले पानी का बहाव सीधा था तो कटान नहीं होता था। इस बार पानी एसटीपी के दीवार से टकरा रहा है। शहर के नालों और बारिश का पानी आने से बाढ़ जैसी हालत है। अगर इसे नहीं रोका गया तो पानी कॉलोनी में घुस जाएगा। सोमवार को इस बारे में नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे। -गौरी पटेल, पार्षद, वार्ड-17
नकटिया में बरसात रुकने के बाद नालों और खेतों का पानी आ रहा है। एक-दो दिन इसके आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति रह सकती है। इससे कोई नुकसान न हो, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। -अमित किशोर, सहायक अभियंता बाढ़ खंड
