जिनका इतिहास धोखे का है उनके मुंह से..., अखिलेश यादव ने किया इस नेता पर पलटवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की नसीहत पर बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा, "जिनका इतिहास धोखे का है उनके मुंह से संबंधों के भविष्य की बात अच्छी नहीं लगती। नाकारात्मक लोग नकारात्मक सोच"। ‘इंडिया’ सकारात्मक है, सकारात्मक ही रहेगा।

 

दरसअल रविवार को भाजपा राज्य कार्यसमिति की बैठक में सपा प्रमुख को नसीहत देते हुए कहा था की कांग्रेस भस्मासुर है अखिलेश यादव के वोट बैंक को खा जायेगी। उन्हें कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। 

यह भी पढ़ेः हमारे मकान...वोटर आईडी और हमारा दिया वोट सब अवैध...तो हमने जिन्हें मतदान कर चुना वो भी.. लखनऊ में लगे पोस्टर

संबंधित समाचार