Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम की पिकअप से भिड़ंत...तीन की मौत व आठ घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में हुए हादसे में तीन की मौत

कन्नौज, अमृत विचार। चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डीसीएम दूसरी लेन पर चली गई। इससे विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार 10 लोगों में से तीन की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के जिला सिवान के थाना जामूर के विष्णुपुरा निवासी  राजन पुत्र दीनानाथ (38), दीपक पुत्र राजन (12), रामवती पत्नी मुकेश (32), सुशीला देवी पत्नी दीनानाथ (60), मुन्नू पुत्र धुरंधर (25), रंजो पत्नी राजन (32), यश पुत्र मुकेश (12), दीपू पुत्र राजन (7), मुकेश पुत्र दीनानाथ (45), अंश पुत्र मुकेश (13) पिकअप पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर बिहार जा रहे थे।

सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे पिकअप आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 150 सलेमपुर के सामने पहुंची तभी लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही डीसीएम के चालक को झपकी आ गई। अनियंत्रित डीसीएम डिवाइडर को तोड़ते हुए पिकअप से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई और सवार सभी दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में सुशीला देवी पत्नी दीनानाथ एवं मुन्नू पुत्र धुरंधर की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य करते हुए घायलों को हाईवे एंबुलेंस एवं स्थानीय एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान रंजो पत्नी राजन ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों के शव तिर्वा मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। गाड़ियों को हाइड्रा की मदद से टोल प्लाजा 154 पर खड़ा कर दिया गया।

संबंधित समाचार