बलरामपुर: राप्ती नदी के नौखान में डूबा शिक्षामित्र, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं चला पता

बलरामपुर: राप्ती नदी के नौखान में डूबा शिक्षामित्र, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं चला पता

उतरौला/बलरामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र गैंड़ासबुजुर्ग के ग्राम पंचायत मस्जिदिया के मजरा हसनगढ़ निवासी शिक्षामित्र शिव नारायण साहू रविवार की शाम राप्ती नदी के नौखान में डूब गए। काफी खोजबीन के बाद भी शिक्षामित्र का पता नहीं चल सका। शिव नारायण साहू प्राथमिक विद्यालय मस्जिदिया में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। 

उनके बड़े पुत्र मनोज कुमार साहू ने बताया कि रविवार शाम करीब 4:00 बजे खेत देखने के लिए घर से निकले थे। बांध के दोनों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है। राप्ती नदी का नौखान में सुआंव नाला भी है। कटान की चपेट में आने से वह उसी में बहगए। ग्रामीणों व गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। 

शिव नारायण साहू के परिवार में पत्नी, चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि शिक्षामित्र की तलाश में स्थानीय लोगों व गोताखोरों को लगाया गया है। थानाध्यक्ष गैंड़ासबुजुर्ग दुर्विजय ने बताया पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें -NTA का बड़ा फैसला, 19 जुलाई को दोबारा आयोजित होगी सीयूईटी-यूजी परीक्षा