लोहाघाट: पेड़ पर लटका मिला सैनिक के पिता का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

लोहाघाट, अमृत विचार। धूनाघाट क्षेत्र के जंगल में एक सैनिक के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

लोहाघाट थाने के उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर ने बताया कि मृतक की पहचान 52 वर्षीय महेश सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी ग्राम कमलेख के रूप में हुई है। उन्होंने बताया मृतक 10 जुलाई को अपने घर से बिना बताए लापता हो गए थे। स्वजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

जिसके बाद स्वजनों ने 12 जुलाई को लोहाघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक धर्मेद्र प्रसाद को सौंपी गई है। मृतक के दो पुत्र हैं। एक पुत्र भारतीय सेना में तथा दूसरा घर पर है। घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

संबंधित समाचार