हल्द्वानी: बाथरूम में मरा मिला कर्मी, नग्न अवस्था में पड़ा था शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। परीक्षा आयोजित कराने वाली एनसीआईटी कंपनी में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह साथी उसके किराए के कमरे में पहुंचे तो उसका शव बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कीर्ति विहार गली नंबर 9 श्यामपुर ऋषिकेश निवासी ईशान तिवारी (36 वर्ष) काठगोदाम में गणपति बैंक्वेट हॉल के पास किराए के कमरे में रहता था। ईशान के दोस्त वीरेंद्र ने बताया कि एनसीआईटी कंपनी इंश्योरेंस, बैंक व अन्य कॉर्पोरेट क्षेत्र में भर्ती होने वाले लोगों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराती है।

10 मई को ईशान की नियुक्ति कंपनी के काठगोदाम स्थित कार्यालय में असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर के पद पर हुई थी। शुक्रवार को ईशान अल्मोड़ा स्थित कार्यालय से लौटा था। शनिवार को वह काफी देर तक ऑफिस नहीं आया तो उसे कई कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किए, लेकिन जबाव नहीं मिला।

इस पर वीरेंद्र उसके कमरे पहुंचा। देखा तो ईशान बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से एसटीएच भेजा। जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार को ईशान के परिजन हल्द्वानी पहुंचे, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया है। मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।

संबंधित समाचार